Maharajganj

Maharajganj :- एक्सपायर दवा मिलने पर डीएम सख्त, फार्मासिस्ट का तबादला – बागापार व चौक पीएचसी में कई खामियां उजागर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को बागापार व चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरोग्य मेले, दवा स्टॉक और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की हकीकत सामने आई। एक्सपायर दवा मिलने, मशीनों के लंबे समय से बंद होने और साफ-सफाई में लापरवाही पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया। चौक पीएचसी में कार्रवाई निरीक्षण के दौरान आरोग्य मेले में 43 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण हुआ। डीएम ने स्वयं हेल्थ एटीएम से बीपी की जांच की और दवा स्टॉक देखा। यहां फरवरी 2025 में एक्सपायर हो चुकी डाईसाइक्लोमाइन सिरप स्टॉक में पाई गई। नाराज डीएम ने फार्मासिस्ट रमेश की एक वेतन वृद्धि रोकने व तत्काल तबादला फरेंदा करने का आदेश सीएमओ को दिया। एमओआईसी डॉ. राम स्वरूप को भी चेतावनी जारी हुई। यहां 24 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सीबीसी मशीन और हेल्थ एटीएम तीन साल से बंद मिले, जिस पर डीएम ने प्रभारी अधीक्षक की वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया। साफ-सफाई भी संतोषजनक नहीं रही। निरीक्षण के दौरान दो प्रसव हुए – खुशबू (ग्राम बहेरवा) और निशा (ग्राम केवलापुर) ने सुरक्षित शिशु को जन्म दिया। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध दवाओं का स्टॉक व एक्सपायरी ऑडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साफ कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही पर कठोर कार्रवाई तय है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल, डॉ. के.पी. सिंह और डॉ. आश्रय सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल